रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) : गाजीपुर जनपद में हो रहें अंतिम चरण के मतदान के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया।जिसमें थानाध्यक्ष समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गये।सूचना के मुताबिक बिरनो थाने क्षेत्र के नसरतपुर ग्रांम में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह बुथ पर पहुंच वहां लगी भीड़ को हटा रहे थे।
इस दौरान ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा कर दिया।देखते ही देखते ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू अर दिया। जिससे पुलिस वाहन का शीशा टुट गया।वही इस पथराव में बीरनों थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह समेत एसआई,पुलिस के जवान व पीएसी के जवान बुरी तरह से घायल हो गये।
ये है पुरा मामला
बतादें की दोपहर के करीब बीरनों थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार पुलिस टीम के साथ नसरतपुर मतदान स्थल पहुंचे और मतदान स्थल के बाहर लगे भिड़ को हटाने लगें इसी दौरान वहां खड़े लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।पत्थर लगने से पीएससी 20 बटालियन आजमगढ़ के जवान सतीश, अजय, थानाध्यक्ष, एसआई रोहित राज, चालक श्याम लाल, चंदौली मुगलसराय से आए एसआई राम आशीष घायल-चोटिल हो गए। विवाद होने के दौरान बुथ पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही।बीरनों थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की घटना में शामिल दोषियों को चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की जायेगी।