Home उत्तर प्रदेश बचकर रहें, कोरोना वैक्सीन के नाम पर साइबर ठग आपका अकाउंट कर सकते हैं खाली

बचकर रहें, कोरोना वैक्सीन के नाम पर साइबर ठग आपका अकाउंट कर सकते हैं खाली

by Jharokha
0 comments

गाजीपुर। कोरोना की दवाई तो आ ही गई है, लेकिन ऐसे में ढिलाई कतई न करें। क्योंकि कोरोना वैक्सीन के नाम पर आप को ठगने के लिए साइबर ठग तैयार बैठे है। तनिक सी चूक आपको भारी पड़ सकती है। कहीं से कोई भी फोन कॉल या मैसेज आए तो आप सावधान रहें नहीं तो जीवनभर की कमाई से हाथ धो बैठेंगे और आपका बैंक वैलेंस खाली हो जाएगा। यह चेतावनी उत्तर पदेश पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।


सर्वसाधारण को सूचित करते हुए उत्तर पदेश पुलिस ने लोगों को कोरोना वैक्सीन के नाम पर ठगी का शिकार होने से बचने के लिए आगाह किया है । पुलिस ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि कोरोना वैक्सीन के लिए किसी अज्ञात नम्बरों से आये हुये फोन को अटेंड न करें।

इस तरह ठगी का शिकार बना सकते हैं साइबर ठग

रजिस्ट्रेशन के नाम पर आपका आधार कार्ड का नम्बर मांगा जायेगा, फिर कहेगें कि आपके मोबाइल फोन पर OTP आयेगा वो हमको बताओ आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और वैक्सीन आपको जल्द मिल जायेगी और जैसे ही आपने OTP बताया, आपका अकाउण्ट खाली हो सकता है। इसलिए आप सर्तक रहें ।

बचकर रहें, कोरोना वैक्सीन के नाम पर साइबर ठग आपका अकाउंट कर सकते हैं खाली

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

Leave a Comment

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles