the jharokha news

“बनारस-श्री अवार्ड- 2020” से वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र यादव को किया गया, सम्मानित


“banaaras-shree avaard- 2020” se varishth patrakaar upendr yaadav ko kiya gaya, sammaanit

गाजीपुर। भारत सुरक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा 20 दिसंबर दिन- रविवार को पत्रकारिता जगत के महान विभूति ‘बाबू विष्णु पराड़कर स्मृति भवन’ के मैदागिन स्थित सभागार में विभिन्न विधाओं के विशिष्ट विद्वानों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अलंकरण से सम्मानित किया गया।

जिसमें परिषद द्वारा कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान अपनी सहभागिता तथा पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए महा-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, गाजीपुर के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र यादव को “बनारस श्री” अवॉर्ड 2020 से अलंकृत किया गया तथा संस्थागत प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।

  Bihar News : सीवान में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 14 की हालत गंभीर

समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. ओपी सिंह महानिदेशक; परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश द्वारा भारत सुरक्षा परिषद के 37 वें वार्षिकोत्सव एवं अवार्ड समारोह पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। ‘बनारस श्री अवॉर्ड’ प्राप्त करने के उपरांत उपेन्द्र यादव ने संस्था एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

  Ghazipur News: ब्राह्मण रक्षा दल ने असक्षम बच्चों के पढ़ने के लिए शुरू किया मुहिम

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. सविता पूनम, डॉ.जमीरूल इस्लाम, डॉ. जेपी सिंह, अभिनेत्री प्राची सिंह, चौधरी कैलाश सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, राजकुमार सिंह सहित परिषद के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद थे। अध्यक्षता डॉ. केके जैन तथा संचालन जुगुल किशोर विश्वकर्मा ने किया।

“बनारस-श्री अवार्ड- 2020” से वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र यादव को किया गया, सम्मानित








Read Previous

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, कृषि सुधार कानून पर मुट्ठीभर लोग किसानों को कर रहे हैं भ्रमित

Read Next

सोनीपत में निगम चुनाव की गर्माहट, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, जीतेगी युवा सोच

Leave a Reply

Your email address will not be published.