the jharokha news

बरेसर पुलिस को मिली कामयाबी, अबैध शराब बनाने के समान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

रजनीश कुमार मिश्र (बाराचवर) राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान, के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के कुशल मार्गदर्शन में अबैध शराब बनाने के समान के साथ बरेसर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

बरेसर थानाध्यक्ष शशी चंद्र चौधरी ने बताया की सोमवार को पुलिस व गाजीपुर आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में स्प्रिट, नौशादर ,युरिया एक अबैध तमंचा व एक मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को पिण्डारी तिराहे से गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष शशी चंद्र चौधरी ने बताया की गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास.से 25 लीटर स्प्रिट एक किलो यूरिया,आधा किलो नौशादर ,एक 315 बोर अवैध देशी तमंचा व एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया की पकड़े गये अभियुक्त सुरेन्द्र बिंद उर्फ बुद्धिराम बिंद पुत्र राजेन्द्र बिंद ग्रांम रठौली थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर व गुड्डू बिंद पुत्र रामकृत बिंद ग्रांम सराय सरिफ थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर के निवासी है। पुलिस ने बताया की इनके उपर निम्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

अभियुक्तो को पकड़ने वाली टीम में,थानाध्यक्ष शशी चंद्र चौधरी,आबकारी निरीक्षक आलोक सिंह,उ.प निरीक्षक जमालुद्दीन,उ.प. निरीक्षक जीतेंद्र कुमार उपाध्याय,हेडकांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार यादव, हेडकांस्टेबल यशवंत सिंह,कां.कौशल कुमार,रितेश कुमार, दुर्गेश खरवार,संदीप यादव प्रमोद कुमार,शशि कुमार सिंह आबकारी टीम,अमित कुमार राजभर आबकारी टीम शामिल थे।







Read Previous

डब्लूएचओ के एसएमओ इसान कांगड़ा का शराब पीने के बाद सीएमओ का कड़ा एक्शन

Read Next

बाराचवर चतुर्थ से सपा के भावी प्रत्याशी रविन्द्र यादव के उपर धारा 144 के तहत मुकदमा दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *