the jharokha news

बादल , कैप्टन और मोदी सरकार निकले किसान विरोधी

  • खालसा सेवा दल के चेयरमैन दलजीत सिंह ने लगाया आरोप
  • कहा, किसान बिल 2020 तत्‍काल वापस ले केंद्र सरकार

लुधियाना : महानगर के कोट मंगल छेत्र से-खालसा सेवा दल द्वारा आज किसानों के हक के लिए सड़कों पर उतरने को हुऐ मजबूर। खालसा सेवा दल के चेयरमैन दलजीत सिंह ने बताया कि बादल, कैप्टन,व मोदी सरकार ने किसानों के हक दिलाने के वजाय निकले किसान विरोधी।

उन्‍होंने कहा कि किसान ही एक ऐसा व्यक्ति है जो हर किसी का पेट भरने के लिए हमेशा तैयार रहता है। चाहे, गर्मी, बरसात या चाहे ठंडी हो। अगर किसान ना रहे तो लोग भूखे मर जाएंगे। चाहे नौकरी वाला हो या फैक्ट्री वाला हो। मंत्री हो या संत्री। सभी लोगो का पेट किसान ही भरता है। केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, किसानों ,मजदुरो के हित में सोचना चाहिए। लेकिन किसान व मजदूर से ही वोट मांगकर उन्ही का दुश्मन निकले।

इस दौरान किसानों के हक के लिए खालसा सेवा दल के चेयरमैन दलजीत सिंह अपने साथियो को लेकर कोट मंगल सिंह इलाके से लेकर दाना मंडी अरोड़ा पैलेस रोष प्रदर्शन करते हुए बादल, कैप्टन और मोदी का पूतला फूंक कर विरोध किया।

उन्‍होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जो किसान बिल पास किया है। उस बिल को तत्काल प्रभाव से वापस ले। नहीँ तो पूरे पंजाब किसान के हक में सडको पर उतर कर रेल,बस, रोका जायेगा और इसका पूरी तरह से विरोध किया जायेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार, व केंद्र सरकार की होगी। इस मौके पर चेयरमैन दलजीत सिंह, अमरीक सिंह, गुरिंदर सिंह संधू,चतरवीर सिंह,गुरप्रीत सिंह, गोपाल सिंह, गुरमीत सिंह, मलकिनदर सिंह, रमनदीप सिंह, निर्मल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।







Read Previous

पत्‍नी ने नहीं कबूला इस्‍लाम तो पति ने काट दी गर्दन

Read Next

थाना कोतवाली मुगलसरांय की उगाही लिस्‍ट हुई लीक, रक्षा मंत्री का जिला है चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *