the jharokha news

बाराचवर वार्ड द्वितीय के, भावी प्रत्याशी रेनू यादव के पति के श्रीकांत यादव ने पत्रकारों को,किया अंगवस्त्र प्रदान

गाजीपुर जिले के जहूराबाद विधानसभा के अंतर्गत बाराचवर ब्लाक के द्वितीय वार्ड से भावी जिला पंचायत पद के प्रत्याशी रेनू यादव के पति श्रीकांत यादव के द्वारा पत्रकारों को अंग वस्त्र प्रदान कर वार्ड नंबर 2 के सभी बूथ कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ भाजपा नेताओं से चुनाव को किस तरह जीता जाए, इस पर चर्चा के लिए बाटी चोखा पर आमंत्रित किया गया।

वहीं पुर्व प्रधानाचार्य नर्वदेश्वर राय भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोग बहुत ही बधाई के पात्र हैं, जो आप लोगों में ऐसे शिक्षित महिला, को आप लोगों ने प्रत्याशी चुना है, शायद ही जिले में ऐसी शिक्षित महिला हो, जो हिंदी से M.A. की हो और समाजिक कार्यों में रुचि रखती हो।

जिस पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता इकट्ठे होकर साथ रहकर चुनाव को जित दर्ज करने का संकल्प लिया गया। साथ ही साथ बाराचवर प्रथम व तृतीय के भावी जिला पंचायत पद के प्रत्याशी विपिन बिहारी उर्फ टुनटुन सिंह,व ओमप्रकाश गुप्ता को भी जीत दिलाने का संकल्प लिया गया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय शंकर राय मास्टर साहब पूर्व प्रधानाचार्य नर्वदेश्वर राय कृष्णानंद राय श्याम राज तिवारी वासुदेव पांडे नथुनी सिंह मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा प्यारे मोहन यादव सतीश चंद्र राय गुड्डू संपूर्णानंद उपाध्याय वीरेंद्र राय विजय नारायण शर्मा विजेंदर सिंह रामकरण बिंद रामबचन प्रधान संजीव राय बबलू गुड्डू राय रूपेश राय मनोज तिवारी, रमाशंकर यादव, जयराम यादव, अनिल यादव, वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश पांडे, जसवंत सिंह, रामचंद्र सिंह, आशुतोष राय, चंदन शर्मा, राजू पांडे, मनीष कुमार, रविंदर यादव, मनोज राजभर पंकज यादव पंकज राजभर अनिल राम सतन राम इत्यादि लोगों से आशीर्वाद लेने का कार्य किया गया







Read Previous

गाजीपुर के सिंह हास्पिटल के कर्मचारी ने, महिला के साथ की ऐसी हरकत जानेंगे तो हो जायेंगे दंग

Read Next

बाराबंकी, पुलिस लाइन में सिपाही ने खुद को गोली से उड़ाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *