the jharokha news

भाजपा विधायक अलका राय का बड़ा आरोप, कहा कांग्रेस बचा रही मोख्तार अंसारी को


रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। मुहम्दाबाद की विधायक अलका राय ने कांग्रेस व प्रियंका गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है। पुर्व विधायक स्व कृष्णानंद राय की पत्नी व मोहम्मदाबाद से विधायक अलका राय ने कांग्रेस व प्रियंका गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस व प्रियंका गांधी पंजाब के रोपड़ जेल में बंद मोख्तार अंसारी को बचाने की कोशिश कर रही है। बतादें की मऊ के विधायक मोख्तार अंसारी पर कृष्णानंद राय के हत्या का आरोप है।

गाजीपुर पुलिस नोटिस लेकर गई थी पंजाब

मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय ने कहा की उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने मोख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ जेल से उत्तरप्रदेश लाने के लिए याचिका दायर किया। अलका राय ने कहा की इस नोटिस को लेकर उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस पंजाब गई हुई थी ।लेकिन वहां केअधिकारियों ने नोटिस को स्वीकार करने से मना कर दिया।

  ghazipur news: R.S. Convent school बाराचवर के छात्र-छात्राएं को मिला गोल्ड मेण्डल सहित अन्य पुरस्कार मेडल पाते ही छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

पंजाब कांग्रेस सरकार व प्रियंका गांधी से किया निवेदन

भाजपा विधायक अलका राय का रविवार को एक विडियों भी वायरल हुआ है।उस विडियों में विधायक अलका राय पंजाब कांग्रेस सरकार व प्रियंका गांधी से निवेदन कर रही है।की ऐसे अपराधियों को बचाने की कोशिश पंजाब सरकार व प्रियंका गांधी न करे । अलका राय ने कहा की मोख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तरप्रदेश के कोर्ट में जो मुकदमे चल रहें उसमें न्याय मिल सके।

लोकसभा चुनाव से पहले बांदा से भेजा गया था,पंजाब के रोपड़ जेल

बतादें की लोकसभा चुनाव से पहले मोख्तार अंसारी को उत्तरप्रदेश के बांदा जेल से पंजाब के रोपड़ जेल स्थांतरित किया गया था। जानकारी के लिए बतादें की मोख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर कोर्ट में मुकदमे चल रहें है। इन्हीं मुकदमों में मऊ विधायक मोख्तार अंसारी के विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है। जब भी यहां की पुलिस मोख्तार अंसारी को लाने पंजाब के रोपड़ जेल पहुंचती है।तो रोपड़ जेल अधिकारी कोई ना कोई बहाना बना कर मोख्तार अंसारी को उत्तरप्रदेश आने से रोक लेती है।

  Ghazipur News: आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर मे वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता सम्पन्न

भाजपा विधायक अलका राय का बड़ा आरोप, कहा कांग्रेस बचा रही मोख्तार अंसारी को








Read Previous

प्रदर्शन कारी किसानों ने करनाल में मुख्यमंत्री खट्टर का मंच उखाड़ा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Read Next

पति ने फोन कर पत्नी को दिया तलाक

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.