the jharokha news

मरदह थाने क्षेत्र में बदमाशों ने युवक के उपर किया फायर


रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) बदमाशों के अंदर तनिक भी पुलिस का भैय नहीं रह गया। बेखौफ बदमाश गाजीपुर में कहीं ना कही वारदात को अंजाम दे रफूचक्कर हो जा रहें है। ताजा मामला गाजीपुर जनपद के मरदह थाने क्षेत्र का है।

जहां बदमाशों ने युवक के उपर फायर कर दिया।युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिलाचिकित्सालय ले जाया गया।जहां हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को वाराणसी रेफर कर दिया। सुचना के मुताबिक मरदह थाने क्षेत्र के कबीरपुर गांव मे बेखौफ बदमाशों ने कबीरपुर निवासी शनि गौतम के उपर तमंचे से फायर कर दिया।

  कार्यक्रम का आयोजन बाराचंवर में किया गया था

सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शनि गौतम अपने घर के बाहर खड़ा था।तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाश वहां पहुंच शनि के उपर ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दी, गोली लगते ही शनि लहुलुहान हो गिर पड़ा।

  Ghazipur News : बाराचवर गांव की गड़हियों पर पक्का निर्माण, गांव समाज की जमीन पर अवैध कब्जे;  कब जागेगा गाजीपुर जिला प्रशासन

शनि को परिजनों के साथ ग्रामीण आननफानन में जिलाचिकित्सालय ले गये जहां डाक्टरो ने शनि की गंभीर अवस्था को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

More News Vidyapandit








Read Previous

दूर, घाट कला, प्रदूषण के उपाय के साथ, हरिद्वार Covid महाकुंभ की तैयारी करता है

Read Next

समधन ने समधी को कचहरी में चप्पलों से पीटा

Leave a Reply

Your email address will not be published.