कानपुर : यहा डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक मरीज के पेट का ऑपरेशन कर रहे डॉक्टरों ने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे बिना टांके लगाए ही दूसरे अस्पताल को रेफर कर दिया।
मामले के अनुसार कानपुर के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर 35 वर्षीय एक महिला रोगी के पेट का ऑपरेशन कर रहे थे। इस दौरान जब उसकी कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई तो डॉक्टरों ने ढंग से टांके लगाए बिना ही उसे कांशीराम अस्पताल रेफर कर दिया। ढंग से टांके न लगे होने के कारण उसके टांके अलग हो गए जिससे रोगी का पेट खुल गया। अस्पतला के सीएमएस डॉ. दिनेश सिंह का कहना है कि रोगी लेवल थ्री की है उसे हैलट भेजा जाना चाहिए।
यह है पूरा मामला मामले के अनुसार शहर के जनता नगर की रहने वाली एक 35 वर्षीय रोगी की काकादेव स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में पेट का ऑपरेशन हुआ था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई तो उसे कांशीराम भेज दिया गया।