the jharokha news

माफिया सरगना खान मुबारक का घर ढहाया

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश शासन ने अंबेडकर नगर में खान मुबारक का घर जमीदोज कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिले के हरसम्‍हार गांव निवासी खान मोहम्‍मद माफिया सरगना है। इस समय प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ फुल एक्‍शन मोड में है।

बतादें कि मऊ के विधायक और माफिया मुख्‍तार अंसार और प्रयाग राज के अतीक अहमद के खिलाफ की यूपी पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। गिरााए गए धर की किमत 1.25 लाख रुपये बताई जा रही है। यूपी पुलिस और पीएससी के जवानों के साथ गांव हरसम्‍हार पहुंचे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने माफिया खान मुबारक के घर को गिराने की कार्रवाई शुरू की और कुछ हि घंटों में घर ढहा दिया।

  हनीफ तांगे वाला, आज भी ढो रहे हैं परंपराओं की सवारी

आजीवन करावास की सजा काट रहा है खान मोहम्‍मद का भाई

बताया जा रहा है कि खान मोहम्‍मद पर अलग-अलग जिलों में करीब 35 मामले दर्ज हैं। जबकि, खान मुबारक का भाई खान जफर मुंबई में हत्या समेत कई बड़े मामलों में इस समय आजीवन कारावास की सजा वहीं की जेल में काट रहा है। खान मोहम्‍मद का मकान की कीमत 1.25 लाख रुपये आंकी गई है।








Read Previous

विचित्र मामला; लूडो में पिता से हारी तो कोर्ट पहुंच गई बेटी, पिता मानने से किया इनकार

Read Next

कलक्‍टर साहब! पानी में डूबा बाराचवर का सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, कैसे होगा इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published.