the jharokha news

मुख्यमंत्री, डीएम और जाति विशेष को गाली देने वाला कमला भारती सुभासपा का नहीं : राम जी

रजनीश कुमार मिश्र, बाराचवर (गाजीपुर)
सोशलमीडिय पर बीते दिनों एक विडियो वायरल हुआ था।,जो मऊ जनपद का कमला भारती का बताया जा रहा है। उस विडियो में कमला भारती शासन, प्रशासन, व जाति विशेष को गालियां देते हुए नजर आ रहा है।बताया जा रहा हैं की ये कमला भारती सु भा स पा का अनुसूचित प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष है।

हालांकि विवादित वीडियो वायरल होते हैं मऊ, गाजीपुर और बलिया सहित विभिन्न थानों में कमला भारती के खिलाफ ताबड़तोड़ शिकायतें दर्ज होने के बाद भसपा ने कमला भारती से किनारा कर लिया है । पार्टी नेता और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि रामजी राजभर ने इस विवाद से पल्ला झाड़ लिया है । उनका कहना है कि कमला भारती सुभासपा का नहीं है और ना ही मैं या पार्टी का कोई नेता इसे जानता है ।

उन्होंने यहां तक कहा कि पूरे प्रदेश में सुभासपा का कोई अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने खुद कासिमाबाद थाने में कमला भारती के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। रामजी ने कहा कि भासपा का इस मामले से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई लेना देना नहीं है।

बीते दिनोंं सोशल मीडिया पर विडियो हुआ था वायरल

विडियो में ये सुना भी जा सकता है,उस व्यक्ति अपना नाम कमला भारती बता रहा है। इस वीडियो को लेकर जिले में काफी हो हल्ला मचा है। भाजपा के नेताओं व अन्य लोगों द्वारा करीमुद्दीनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं सु भा स पा के नेताओं का कहना है,की ये व्यक्ति पार्टी का सदस्य नहीं है। लेकिन ये व्यक्ति अपने कंधे पर पीला गमछा लगाया हुआ दिख रहा है।

  मुख्‍तार अंसारी का होटल गजल अवैध, हो सकती कार्रवाई

राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि रामजी ने कहा, कमला पार्टी का नहीं

इस संबंध मे जब सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पुर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर से पक्ष जानना चाहा तो पुर्व मंत्री ने फोन नहीं उठाया।तब गाजीपुर जनपद के जिलाध्यक्ष व पुर्व मंत्री के प्रतिनिधि राम जी राजभर ने फोन पर बताया की जो व्यक्ति शासन प्रशासन व जाती विशेष को गाली दे रहा है।वो हम लोगों के पार्टी का नहीं है। उन्होंने कहा की ये सब पार्टी को बदनाम करने के लिए किया गया है।  एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहां की अनुसूचित जाती का जिलाध्यक्ष बताने वाला व्यक्ति जब पकड़ा जायेगा तब सच्चाई सामने आयेगी।
राम जी राजभर ने कहा की किसी भी व्यक्ति को जाती विशेष को गाली देने का कोई अधिकार नहीं हैं।उन्होंने कहा की डीएम व सरकार को गाली देना निंदनीय हैं। उन्होंने कहा की इस व्यक्ति के उपर सख्त कार्यवाई की जाय।

  गाजीपुर में पकड़ा वाहन चोर गिरोह, तीन ट्रैक्टर बरामद

पूरे प्रदेश में कोई नहीं है अनुसूचित जाती का जिलाध्यक्ष

राम जी राजभर ने बताया की आप एक बार पता करलें कि पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी जिले में किसी व्यक्ति को अनुसूचित जाती का जिलाध्यक्ष नहीं बनाया गया है।
उन्होंने कहा की आप विडियों में देख सकते है,की मिटींग बंद कमरे में किया जा रहा है।पार्टी की मीटिंग ऐसे नहीं होती है,उन्होंने कहा एक व्यक्ति के अलावा कोई भी व्यक्ति पीले गमछे में नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा की एक बात साफ हैं,की ये सब पार्टी को बदनाम करने की कोशिश किया जा रहा है।

पार्टी ने खुद कासिमाबाद में कमला के खिलाफ दर्ज कराया है मुकदमा

भा स पा के अनुसूचित जाती का जिलाध्यक्ष बताने वाले व्यक्ति कमला भारती के उपर करीमुद्दीनपुर थाने में भाजपा नेताओं द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि व जिलाध्यक्ष राम जी राजभर ने बताया की मै खुद कासिमाबाद थाने में कमला भारती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हूं।  उन्होंने कहा की प्रशासन से अनुरोध है,की जल्द से जल्द उस व्यक्ति को पकड़ा जाये ,जिससे की सच्चाई सामने आये की पार्टी को बदनाम करने की साजिश किसकी है।








Read Previous

अपनी ही बेटी का दो साल तक जिस्म नोचता रहा हवस का पुजारी बाप

Read Next

रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, थाने में लगानी होगी हाजिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published.