the jharokha news

रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, थाने में लगानी होगी हाजिरी

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में करीब 55 दिन बाद सशर्त जमानत मिल गई है। बुधवार को अपना फैसला सुनाते हुए मुंबई हाई कोर्ट ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दिया है । हालांकि रिया के भाई सोबित चक्रवर्ती की जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

इस मामले में करीब डेढ़ माह से जेल में बंद रिया चक्रवर्ती सहित पांच आरोपियों की जमानत अर्जी पर बुधवार को मुंबई हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया । रिया के अलावा दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी कोर्ट ने जमानत दे दी है । हालांकि अभिनेत्री और सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस के मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई सोबित चक्रवर्ती फिलहाल अभी जेल में ही रहेगा। इसके अलावा कोर्ट ने अब्दुल परिहार की भी जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

  'तांडव' पर बवाल, कामेडियन राजू श्रीवास्तव ने एक्टर सैफअली खान पर की कड़ी कार्रवाई की बात देंखें पूर वीडियो

रिया को जमानत जमा कराना होगा पासपोर्ट

मुंबई हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा कि रिया को अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा । रिया विदेश यात्रा नहीं कर सकती । यही नहीं अदालत ने यह भी कहा कि एनसीबी पूछताछ के लिए रिया को जस भु बुलाएगी उन्हें उपस्थित होना पड़ेगा। इसके साथ ही रिया को एक लाख कज नीजी मुचलके पर जमानत दे दी।

  कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ ने अभिनेता सुलगना पाणिग्रही के साथ शादी की,

थाने में लगानी होगी हाजिरी

रिया चक्रवर्ती की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि जमानत के बाद 10 दिनों तक रिया चक्रवर्ती को अपने संबंधित थाने में हाजिरी लगानी होगी। यही नहीं कोर्ट ने कहा कि मुंबई से बाहर जाने के लिए रिया को पहले जांच अधिकारियों को बताना होगा।.कोर्ट ने कहा कि कोर्ट की पूर्व अनुमति के बिना रिया देश के बाहर भी नहीं जा सकेंगी।

 

 

 

 

 








Read Previous

मुख्यमंत्री, डीएम और जाति विशेष को गाली देने वाला कमला भारती सुभासपा का नहीं : राम जी

Read Next

हाथरस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान कहा, साजिश सफल नहीं होने देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published.