अयोध्या। 90 के दशक की प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे सोमवार को अयोध्या पहुंची। यहां उन्होंने श्रीरामलला के दर्शन किए । इसके अलावा उन्हों ने हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के भी दर्शन अर्चन किए।
इससे पहले सोनी बेंद्रे सरयू आरती में भी शामिल हुई। सोनाली बेंद्रे नेपाल की राजकुमारी के साथ अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन करने पहुंची थी। यहां उन्होंने श्रीराम मंदिर के अलावा कनक भवन के भी दर्शन किए। सोनाली ने कहा कि उन्हें श्रीराम जी का बुलावा आया था और वह अयोध्या के लिए चल पढ़ीं। सोनाली बेंद्रे ने कहा कि उन्होंने रामलला के दर्शन कर धन्य हो गईं। उन्होंने कहा कि उन्हें अयोध्या धाम बहुत ही सुंदर और आकर्षक लगा।
बता दें कि सोनाली बेंद्रे 1990 के दशक की चर्चित और सफल फिल्म अभिनेत्रियों में से एक रही है। इनका फिल्मी करियर भी काफी सफल रहा है। और बेंद्रे ने कई सुपरहीट फिल्में दी हैं, जिन्हें दर्शक आज भी याद करे हैं।