the jharokha news

हाथरस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान कहा, साजिश सफल नहीं होने देंगे

लखनऊ : हाथरस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है ।. उन्होंने कहा कि प्रदेश को शांत करने के लिए हाथरस में एक बहुत बड़ी साजिश की जा रही है। सीएम ने कहा कि किसी भी तरह की साजिश सफल नहीं होने देंगे।  यह बात उन्होंने बुधवार को करता कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद के दौरान कही ।  मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ सरकार  देश व प्रदेश में काम कर रही है  वही विपक्ष हाथरस मामले में  राजनीति कर रहा है ।

  विशैले सांप के काटने से युवक की मौत

योगी ने कहा कि झूठे नारों पर जाति, क्षेत्र, मत और मजहब के आधार पर समाज को बांटने वाले लोग आज भी अपनी विभाजनकारी मानसिकता से बाज नहीं आ रहे हैं।  उन्होंने कहा कि विपक्ष के षड्यंत्र के नमूने जनता के सामने आ रहे हैं ।  विपक्ष को प्रदेश का विकास रास नहीं आ रहा है। कोई कहता है कि हम दंगा कराएंगे, जाति के आधार पर, कुछ और उधर से मरेंगे, कुछ लोग इधर से मरेंगे।  हमारे नेता आएंगे, उसके बाद जाकर राजनीति करेंगे।








Read Previous

रिया चक्रवर्ती को मिली जमानत, थाने में लगानी होगी हाजिरी

Read Next

दो मासूमों के मौत से मचा कोहराम, मां भी अस्पताल में

Leave a Reply

Your email address will not be published.