लखनऊ : हाथरस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है ।. उन्होंने कहा कि प्रदेश को शांत करने के लिए हाथरस में एक बहुत बड़ी साजिश की जा रही है। सीएम ने कहा कि किसी भी तरह की साजिश सफल नहीं होने देंगे। यह बात उन्होंने बुधवार को करता कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद के दौरान कही । मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ सरकार देश व प्रदेश में काम कर रही है वही विपक्ष हाथरस मामले में राजनीति कर रहा है ।
योगी ने कहा कि झूठे नारों पर जाति, क्षेत्र, मत और मजहब के आधार पर समाज को बांटने वाले लोग आज भी अपनी विभाजनकारी मानसिकता से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के षड्यंत्र के नमूने जनता के सामने आ रहे हैं । विपक्ष को प्रदेश का विकास रास नहीं आ रहा है। कोई कहता है कि हम दंगा कराएंगे, जाति के आधार पर, कुछ और उधर से मरेंगे, कुछ लोग इधर से मरेंगे। हमारे नेता आएंगे, उसके बाद जाकर राजनीति करेंगे।