the jharokha news

मुरादाबाद: ससुर ने बहू से किया दुष्कर्म, बेटे को मारी गोली


मुरादाबाद । रिश्तो को तार-तार करते हुए किचन सूट में अपनी बहू को हवस का शिकार बना डाला यही नहीं जब इस बात की जानकारी बेटे को हुई तो उसने इसका विरोध किया इससे गुस्साए बाप ने बेटे को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया हालांकि यह घटना 3 दिन पुरानी बताई जाती है।

मामले के अनुसार मुरादाबाद जनपद के थाना मझोला क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी बहू को अपनी हवस का शिकार बना डाला। जब इस बात की जानकारी आरोपित के बेटे को हुई तो उसने पिता की इस करतूत का विरोध किया इसे तम तम आए आरोपी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से बेटे को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया हालांकि घटना के 3 दिन बाद भी थाना मझोला पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है वही इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान वीरेंद्र के रूप में बताई जा रही है।

बलात्कार पीड़िता पुत्रवधू और पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी के पास दो लाइसेंसी हथियार हैं । जिसमे एक पिस्टल तो पुलिस ने बरामद कर लिया है लेकिन घटना का मुख्य आरोपी रायफल अपने साथ लेकर फरार हुआ है।

पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है, जिसकी वजह है पीड़ित परिवार अभी भी खौफ में है और आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए थाने के चक्कर लगा रहे है।

पीड़ित का कहना है की वह पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं । दुष्कर्म पीड़िता के भाई का कहना है कि जो पिता अपने बेटे की हत्या कर सकता है वह उसकी बहन की भी हत्या कर देगा।

आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

इस संबंध में थाना मझोला पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा अब पिता के घर के बाहर पुलिस के सुरक्षा इंतजाम कर दिए गए हैं आरोपी की तलाश की जा रही है।







Read Previous

मनोज सिन्हा का लंका मैदान में हुआ जोरदार स्वागत (गाजीपुर)

Read Next

सरदार दी यारी सबसे प्यारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *