the jharokha news

रूदौली में रात 8 बजे के पहले ही गिर गए सभी दुकानों के शटर

अब्दुल जब्बार एडवोकेट, भेलसर(अयोध्या)।  ज़िलाधिकारी के नाईट कर्फ्यू का आदेश आने के बाद रूदौली क्षेत्र में इसका खास असर दिखाई दिया।क्षेत्र की दुकानों के शटर 7:30 से ही गिरने शुरू हो गए।

शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के नाईट कर्फ्यू का आदेश आने के बाद रूदौली क्षेत्र में इसका खास असर देखने को मिला।कोतवाली विनोद बाबू मिश्रा के निर्देश पर शाम को चौकी इंचार्ज किला प्रमोद यादव व चौकी इंचार्ज नयागंज वीरेन्द्र पाल के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने व्यापारियों को जिलाधिकारी के आदेश से अवगत कराया।उसके बाद शाम 7:30 बजे से दुकानों के शटर गिरना शुरू हो गए और देखते देखते 8 बजे तक सड़को पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया।

कई मौतों की खबर से दहला रूदौली

शुक्रवार को हुई ताबड़तोड़ कई मौतों से रूदौली क्षेत्र मे ग़म व दहशत का माहौल रहा।जानकारी के अनुसार मोहल्ला पूरेखान में डॉ0 कमरुद्दीन,सालार में व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष राजेश वैश्य की माता,पूरेखान में ही परवेज़ अहमद की पत्नी,हाजी मंसूर होटल वाले की बहू,कटरा में मुन्नू की माता व मंगल सिंह की पत्नी,कोठी में व्यवसाई की मौत सहित अन्य मौतों की खबर से समूचा रूदौली शोक में डूबा रहा।

  दरिंदगी; चलती बस में महिला से सामूहिक दुष्‍कर्म

शादी वाले घरों में बेचैनी का माहौल

रविवार को लॉकडाउन/साप्ताहिक बंदी लागू होने से शादी वाले घरों में बेचैनी का माहौल देखने को मिल रहा है वैसे अभी इस संबंध में अभी ऐसा कोई स्पष्ट आदेश-निर्देश नहीं मिला है कि शादी समारोह इस दौरान किस प्रकार से होंगे और क्या नियम रहेंगे।जो रिश्तेदार आएंगे,उनकी आवाजाही की व्यवस्था किस प्रकार रहेगी।बरात की अनुमति होगी या नहीं।इसको लेकर शादी वाले घरों में बेचैनी देखने को मिल रही है।उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि अभी रविवार के दिन साप्ताहिक बंदी/लॉकडाउन व रात में 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाईट कर्फ्यू के हैं।शादी समारोह के आयोजन के लिए अनुमति लेनी होगी।

  कोतवाली बाजार खाला के मलेरिया चौकी के अंतर्गत का मामला

लाकडाउन में लोग अपने अपने घरों में रहें,अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें

सरकार द्वारा किये गए लाकडाउन से क्षेत्र की सभी दुकानें तथा बाजार बन्द रहेंगी।प्रभारी निरीक्षक मवई विश्वनाथ यादव ने क्षेत्र की जनता से लाकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें।अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले।उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी लोग लाकडाउन का उल्लंघन करते पाये गये तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।








Read Previous

नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी होते ही पुलिस ने बन्द कराई दुकानें

Read Next

बाराचवर ब्लाक अंतर्गत, ग्रांम हटावर मुरार सिंह के प्रधान उम्मीदवार पर,मुकदमा दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published.