लखनऊ । विधानसभा के सामने पुलिस की मुस्तैदी वे के बावजूद आत्मदाह करने सिलसिला लगातार जारी है बीते 2 दिन पहले कन्नौज से आए हुए एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया था लेकिन मुस्तैद पुलिस ने उसकी जान बचा कर से अस्पताल मे भर्ती कराया था। उल्लेखनीय है कि पिछले साल लखनऊ विधानसभा व बीजेपी कार्यालय के ठीक सामने एक महिला ने भी खुद को आग लगा लिया था। हालांकि उस समय गंभीर रूप से झुलसी महिला को मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया था जहां कुछ दिनों बाद इस महिला की मौत हो गई थी इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बेटे का नाम सामने आया था जिस पर आरोप लगे थे कि उसने बीजेपी कार्यालय के सामने महिला को आत्मदाह के लिए उकसाया था।
शुक्रवार को फिर लखनऊ लोक भवन के सामने फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया। जिसमे एक ही परिवार के जिसमें तीन महिलाएं और चार पुरुषों ने आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन पहले से विधानसभा की सुरक्षा मे मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस से पहले पीड़ित परिवार अपने ऊपर डीजल डाल आग लगा पता पुलिस ने उन सभी को पकड़ कर समझा बुझा व् कारवाही का आश्वाशन दे थाने ले जा कर आगे की कारवाही मे जुट गए है |
पीड़ित ने कहा, जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं कुछ लोग
जानकारी का अनुसार मूल रूप से हरदोई के रहने वाले है| पीड़ित की माने तो गाव के कुछ दबग जबान उनके मकान पर कब्ज्जा करना चाहते है जिसके चलते अधिअक्रियो के पास कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कारवाही न होने के चलता आज परिवार सहित विधानसभा के सामने आत्मदाह करना पहुंचे थे | साथ पीड़ित ने कहा यदि उनकी अभी भी कही सुनवाई नहीं होगी तो वह लोग परिवार सहित फिर आत्महत्या कर लेगे ।
हरदोई जिले का रहने वाला है परिवार
लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया| जब दबंगों से परेशान एक युवक अपने परिवार के साथ हरदोई से विधानसभा पर आत्मदाह करने के लिए पहुंच गया। पुलिस की सक्रीयता के चलते सभी लोगों को आत्मदाह करने से रोका गया| और पुलिस ने सभी हजरतगंज कोतवाली ले जाकर पूछताछ कर रही है…बचाने वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा भी की गई है|
हरदोई पुलिस को दे दी गई है जानकारी
- ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि बीते कई महीनों में करीब 300 से ज्यादा लोग आत्मदाह करने का प्रयास किया है| ज्यादातर लोगों को पुलिस ने बचाया है। इसके लिए विधानसभा पर भारी संख्या में पुलिस लगाई गई है। शुक्रवार को विधानसभा के सामने हरदोई के धन्नीपुरवा सुरक्षा ब्लॉक क्षेत्र के रहने वाला एक परिवार जमीनी विवाद में परेशान होकर आत्मदाह करने आया था जिसकों पुलिस ने सक्रीयता दिखाते हुए बचा लिया है| इसकी जानकारी हरदोई पुलिस और डीएम को दे दी है। इस मामले पर नियमा अनुसार कार्रवाई कराई जा रही है|
लखनऊ विधानसभा के सामने एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्मदाह का प्रयास
–