
लुधियाना (पंजाब) : यहां एक ज्वेलर्स की दुकान में घुस कर हथियारबंद लुटेरों ने लाखों रुपये के स्वर्णाभूषण लूट लिए। ज्वैलर्स की शिकायत पर थाना जोधा पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना जोधा के एएसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में गांव फल्लेवाला निवासी दीपक सेडा ने बताया कि उसके पिता दुर्गादास की दुर्गा ज्वेलर्स के नाम जगराओं के मेन बाजार गुज्जरवाल में गहनों की दुकान है। दोपहर करीब दो बजे उसके पिता दुकान से किसी काम से घर गए ।
इसबीच दुकान में हथियरबंद तीन लोग। जबकि चौथा व्यक्ति बाहर खड़ा रहा । आरोपियों ने कहा कि उन्होंने कड़ा बनवाने के लिए दिया था। इतने समय में एक व्यक्ति ने डबल बैरल बंदूक निकाल ली और धमका कर एक डब्बी जिसमें नाग लेकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में सभी आरोपित नजर आ रहे हैं । पुलिस आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।