ब्यौहारी : म०प्र० के शहडोल जिला अंतर्गत ब्यौहारी क्षेत्र में नगर के समीप रीवा रोड पर होटल बापू की कुटिया के मालिक द्वारा कोरोना लाकडाउन का कर रहे हैं उलंघन रोजाना हर समय यह दुकान खुली रहती है और सामग्री को दोगुना दर पर बेच रहे हैं सांथ ही यहां पर आने जाने वाले ग्राहकों की भीड़ अंदर व बाहर बिना मास्क के बनी रहती है |
सांथ ही यहां के होटल कर्मचारी को भी बिना फेस मास्क दिख रहे हैं जिससे कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है और शासन प्रशासन देखते हुए भी अनदेखा कर रहे हैं। जब मैने होटल मालिक से पूछा कि क्षेत्र की सभी दुकाने बंद है फिर भी आप होटल खोले है उनका जवाब था कि मुझे होटल खोलने का परमीशन है मैं शासन प्रशासन से मांग करता हूं कि निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की जाए।
ताकि क्षेत्र में कोरोना वायरस और न फैल सके