Hijab Protest: ईरान में एक बार फिर से हिजाब पर बवाल मच गया है। यहां हिजाब के विरोध में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने अपनी कपड़े उतार कर सार्वजनिक स्थल पर वाक किया। छात्रा के कपड़े उतार कर हिजाब का विरोध जताने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हलांकि नग्न हो कर हिराजब का विरोध कर रही छात्रा को ईरान की स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
उल्लेखनीय है कि ईरान में ड्रेस कोड को लेकर सख्त नियम है। कपड़ों पहनने को लेकर महिलाओं पर सरकार ने कई प्रकार की बंदिशे लगा रखी है। हिजाब और ड्रेस कोड के विरोध में ईरान की महिलाएं आवाज उठाती रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में सर्वाजनिक स्थल पर एक युवती को कपड़े उतार कर वाक करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कुछ महिलाएं खिड़की से कपड़े उतारने वाली लड़की को देख रही है। इस बीच वहां की स्थानीय पुलिस आती है और छात्रा को हिरासत में ले लेती है। हिजाब के विरोध में कपड़े उतारने वाले यह लड़की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी छात्रा बताई जा रही है।
बता दें कि कि कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने छात्रा की तुरंत और बिना शर्त रिहाई की मांग की है। इसी तहर वर्ष 2022 में हिजाब का विरोध कर रही एक युवती की ईरानी पुलिस की हिरासत में मौत हो गई थी।