मऊ के पूर्व विधायक और इस समय बांदा की जेल में बंद माफिया डान मुख्तार अंसारी को मंगलवार को एमपी-एमएलए कोट में पेश किया। यह मामला आजमगढ़ में एक मजूदर की हत्या से जुड़ा हुआ है। इस मजदूर हत्याकांड के बाद लगे गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें की सुनवाई मंगलवार को एमपीएमएल स्पेशल कोर्ट में थी।
बता दें की मुख्तार अंसारी के पंजाब के रोपड़ जेल में लंबे समय तक रहने के कारण नहीं हो पा रही थी। मुख्तार अंसारी को मंगलवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन एक वकील के निधन के कारण वकीलों ने कोई आदलती काम नहीं किया, जिसकी वजह से इस केस की सुनवाई हो सकी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।
बता दें कि आजमढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के ऐरा कला गांव में ईंट भट्ठे पर एक मजदूर की 6 फरवरी 2014 को गोलिया मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप मुख्तार अंसारी पर लगाया। इस केस में अक्टूबर 2020 में मुख्तार अंसारी व अन्य के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था, जिसकी सुनवाई लंबे समय से नहीं हो पा रही थी। इस मुकदमे में अब गवाही की प्रक्रिया चल रही है।