the jharokha news

वार्ड नं 32 खानआलमपुरा के पार्षद व् सफाई नायक की बड़ी लापरवाही आयी सामने

लाला का बाग़ एरिया मै न साफ सफाई ना सेनिटाइजर का कराया छिड़काव

लाला का बाग़ एरिया मै न साफ सफाई ना सेनिटाइजर का कराया छिड़काव

सहरानपुर : बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सरकार ने रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की और पुलिस प्रशासन को निर्देश करते हुये कहा कि लॉकडाउन का पूर्ण पालन होना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही न बरती जाए। लेकिन नगर निगम लगता हैं सरकार की गाइडलाइन से बाहर हे

  कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हरिणा के किसान ने लगाई फांसी

जी हां सहरानपुर नगर निगम के वार्ड 32 के पार्षद शावेज़ अहमद की या सफाई नायक की बड़ी लापरवाही आयी सामने बिना साफ सफाई व् बीना सेनिटाइजर के लाल का बाग़ कालोंनी वासियो को भगवान भरोसे कैसे छोड़ दिया या इस कालोंनी की जनता ने पार्षद को वोट नही दिया या फिर ये नगर निगम मै नही आती बैरहाल जब जनता के रक्षक ही गहरी नींद में सो रहें हो तो जनता का क्या होगा लोगो की सुरक्षा कैसे बढ़ेगी यह बड़ा सवाल है। इसी जनता को सुरक्षा का एहसास कराने वाले ही अपनी जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही का शिकार हो जाएं तो संक्रमण की रफ्तार धीमी कैसे पड़ेगी।

  UP board exam started: शुरू हुआ यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य

रिपोर्ट एम ज़ाहिद अंसारी








Read Previous

पंचायत चुनाव को मैनिपुलेट करने की की गई कोशिश

Read Next

दहेंदू ग्राम सभा की प्रधान पद के प्रत्याशी मनोरमा यादव का वादा, गांव में बहाऊंगी विकास की गंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.