जयपुर । बिहार विधानसभा चुनाव में हुई करारी हार से अभी कांग्रेस पूरी तरह उबरी भी नहीं थी कि उसे एक और बड़ा झटका लग गया। राजस्था के सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्री भंवर लाल मेघवाल का 72 साल की उम्र में निधन हो गया। मेघलवा लंबे समय से बीमार चल रहे रैिा। उनके निधन के बार राजस्थान में एक दिन का राजकीय शांक घोषित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सुजानगढ़ से विधायक रहे मेघवाल इस वर्ष मई में मस्तिष्काघात के बाद गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती चल रहे थे। मेघवाल के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ट्वीट कर अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा है कि पांच बार से विधायक रहे भंवर लाल और हम 1980 से साथ रहे थे।
वहीं राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व में भंवर लाल के निधन पर शोक जताया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अन्य नेताओं ने भी मेघवाल के निधन पर शोक जताया है। बता दें कि पिछले दिनों उनकी बेटी बनारसी देवी का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
हमारे Facebook पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @thejharokhanews
Twitter पर फॉलो करने के लिए @jharokhathe पर क्लिक करें।
हमारे Youtube चैनल को अभी सब्सक्राइब करें www.youtube.com/channel/UCZOnljvR5V164hZC_n5egfg