Ghazipur News: इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे फार्म है। सोमवार की देर रात गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में यूपी STF और जिला पुलिस की टीम ने एक लाखा रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया। इस बदमाश की पहचान बिहार के पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र के मंसूर गली, पेढ़िमा बाजार निवासी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के रूप में हुई है। जाहिद , RPF के दो सिपाहियों की हत्या में वांछित था। यूपी एसटीएफ ने सोमवार की देर रात करीब एक बजे अंतरराज्यीय बदमाशों को घेर लिया।
पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश जाहिद और दो पुलिस कर्मी घायल हो गए जिन्हें सिविल अस्पताल गाजीपुर लाया गया, जहां जाहिद की मौत हो गई। जबकि दो सिपाहियों का उपचार चल रहा है। जीआरपी पुलिस के दो जवानों की हत्या के मामले में पुलिस ने पहले ही छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि इससे एक दिन पहले सुल्तानपुर लूट कांड के मुख्य आरोपी को भी यूपी एसटीएफ की टीम ने उन्नाव में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। इससे पहले इस मामले में छह आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे गए मोहम्मद जाहिद के खिलाफ अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के आरोपों में विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट के अधिकारियों को जाहिद के गाजीपुर के दिलदारनगर थानाक्षेत्र में होने सूचना मिली थी। सूचना को पुख्यता करने के बाद एसटीएफ की टीम गाजीपुर जिला पुलिस के साथ आरोपी जाहिद की घेराबंदी की वह पुलिस टीम पर गोलियां चलाने लगा। एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में गोली जाहिद के सीने में लगी और वहीं जमीन पर गिर पड़ा। जबिक अंधेरे का फायदा उठाकर उसका एक साथ फरार हो गया।
STF यूनिट नोएडा , कोतवाली गहमर जनपद गाजीपुर ,जीआरपी दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 100000/- रुपये का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मृत जिसके कब्जे से 01 अदद अवैध पिस्टल .32 व 02अदद खोखा कारतूस .32 बोर व 1 बैग अवैध देसी शराब बरामद ।@Uppolice @IgRangeVaranasi pic.twitter.com/fJ0feROko9
— Ghazipur Police (@ghazipurpolice) September 23, 2024
तस्करी की फिराक में घूम रहा था जाहिद
बताया जा रहा है कि दिलदारनगर जमानिया मोड़ पर गांव गोपालपुर में रात को अपने एक साथी के साथ जाहिद तस्करी के फिराक में मोटरसाइकिल पर घूम रहा था। इस दौरान एसटीएफ की टीम ने उसे घेर लिया और समर्पण के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि जाहिद के सीने में गोली लगने से वह वहीं गिर पड़ा जिसे पुलिस टीम सिविल अस्पताल गाजीपुर लेकर पहुंची जहां डाक्टरों ने जाहिद को मृत घोषित कर दिया।
हथियार और अवैध शराब बरामद
जहिद के मारे जाने की सूचना नोएडा एसटीएफ की टीम ने एक्स पर दी। एसटीएफ के मुताबिक जाहिद के मारे जाने के बाद उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस खोखा और एक बैग देशी शराब बरामद हुआ। बताया जा रहा है इस शराब को तस्करी कर जहिद बिहार लेजाने की फिराक में था।