प्यार का खौफनाक अंत, जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
गोपालगंज : प्यार का ऐसा खौफनाक अंत होगा खुद प्यार करने वाली युवती ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा कि जिसको वह दिल दे रही है वहीं उसका कातिल निकलेगा। ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार के गोपालगंज जिले ।
यहां जिला पुलिस को गत चार फरवरी को एक अज्ञात युवती का शव गेहूं के खेत में लावारिस हालत में पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त की लाख कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इस बीच पुलिस ने तफतीश जारी रखी और ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए कत्ल की इस खौफनाक कहानी की साजिश रचनेवाले तीन दरिंदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर में शामिल तीन आरोपियों को काबू कर लिया गया है, जबकि अभी दो अपराधियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा, कारतूस, कारतूस का खोखा, स्कार्पियो और मोबाइल को जब्त किया गया है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी बताया कि जांच में प्रेम प्रसंग की बात निकल कर सामने आई। उन्होंने बताया कि दो प्रांतों के बीच का मामला है। उन्होंने बताया जिस युवती की हत्या हुई है व उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की रहने वाली थी। एसएसपी ने बताया इस हत्या कांड को पांच लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। इनमें युवती का प्रेमी और उसका भाई थी शामिल था। फिलहाल तीन आरोपियों को काबू कर लिया गया है, जबिक मृतका प्रेमी व उसका एक साथी फरार है।
यह है पूरा मामला
एसपी ने बताया कि मृत लड़की की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाली सोनी कुमारी के रूप में हुई थी। सोनी जौनपुर के ही रहने वाले रमेश यादव उर्फ राज से प्रेम करती थी। और वह रमेश पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन रमेश कहीं और शादी करना चाह रहा था। सोनी को रास्ते हटाने के लिए रमेश ने अपने भाई के साथ मिल कर खौफनाक साजिश रची और सोनी को जौनपुर से बिहार के गोपालगंज में बुलाया और यहां तीन अन्य लड़कों के साथ मिलकर तीन फरवरी की रात में गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गांव सलेहपुर के पास सड़क किनारे गेहूं के खेत में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि इनमें प्रेमी का भाई जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के बनुआडीह निवासी गुलशन कुमार यादव, गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनवास निवासी चंदन कुमार और पवन कुमार के रूप में हुई है।