Home उत्तर प्रदेश डंफर ने पीछे से मारी टैंकर में जोरदार टक्कर चालक परिचालक बुरी तरह घायल

डंफर ने पीछे से मारी टैंकर में जोरदार टक्कर चालक परिचालक बुरी तरह घायल

by Jharokha
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) बुधवार को नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दावोपुर के पास वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर डंफर व टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंफर में फंसे चालक व परिचालक को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया । जहां गंभीर रूप से दोनों घायलों का इलाज चल रहा है ।

सूचना के मुताबिक गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दावोपुर के पास वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर बने डिवाइडर में लगे फुलों को टैंकर द्वारा पानी दिया जा रहा था । तभी पीछे से आ रहे डंफर ने जोरदार टक्कर मार दिया । टक्कर इतना जबरदस्त था की टैंकर करीब तीन सौ मीटर तक उछल गया । वहीं डंफर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । डंफर में फंसे चालक व परिचालक को ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया । संयोग अच्छा था की इस हादसे में चालक व परिचालक की मौत नहीं हुई । और ना ही उस समय कोई और वाहन पीछे आ रहा था । नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता बताया जा रहा है की डंफर चालक के झपकी आने के वजह से ये हादसा हुआ है ।
बतादें की दो दिन पहले ही पुर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक ऐसा ही हादसा हुआ था अयोध्या से आ रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस खड़े. ट्रक में पीछे से जा टकराई । जिसमें चार लोगो की मौत हो गई थी । वो हादसा भी चालक को झपकी आने के वजह से ही हुआ था ।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles