the jharokha news

दाढ़ी वाले दरोगा जी हो गए निलंबित

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस केे उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एक दारोगा को निलंबित कर दिया। दरोगा जी का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह बिना विभाग की अनुमति के दाढ़ी रख हुए थे। यह दरोगा जी बागपत जिले के रमाला थाने में तैनात थे । दरोगा जी का नाम इंतसार अली बताया जा रहा है। हालांकि इस संबंध में फिलहाल दरोगा जी कुछ कहने से बच रहे हैं ।

  परसा तीराहीपुर मार्ग स्थित बांकी खुर्द तीराहे पर हुए हत्या व लुट की पुलिस कर रही तफ्तीश

यह पूरा मामला

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले एएसआई इंतजार अली इस समय बागपत जिले के थाना रमाला में तैनात हैं।   इंतजार अली बिना विभागीय अनुमति के दाढ़ी रखे हुए थे जो पुलिस अधिकारियों को नागवार गुजरा। कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस कप्तान अभिषेक सिंह ने दरोगा इन्तसार अली को निलंबित कर दिया है।
पुलिस उच्चाधिकारियों का कहना है कि दरोगा को कई बार पहले भी चेतावनी देकर नोटिस दिया गया है कि यदि दाढ़ी रखनी है तो विभाग से अनुमति ले लो। लेकिन उन्होंने इस बात को दरकिनार कर दिया ओर आखिरकार कप्तान को सख्त एक्शन लेना पड़ा ।








Read Previous

माता सीता से भी अधिक था इस सती का त्‍याग

Read Next

देश के इस राज्य में होगी हींग की खेती आत्म निर्भर होगा भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published.