
hatya va lut ka aaropee raam avadh urph sheru giraphtaar
रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) आखिर कार बरेसर पुलिस की मेहनत रंग लाई।
पुलिस ने दो महिने पहले हुए लुट व हत्या के आरोपी शेरु उर्फ राम अवध को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
बरेसर थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया की देर रात मुखबिर से सुचना मिली की दो महीने पहले हुए हत्या व लुट का आरोपी राम अवध उर्फ शेरु व उसका साथी तीराहीपुर हनुमान मंदिर के पास मौजूद है।सुचना मीलते ही अपने टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए हुए स्थान के लिए रवाना हो गया। संजय मिश्र ने बताया की इसकी सूचना स्वाट टीम को भी दे दिया गया था।
पुलिस टीम पर किया फायर
बरेसर थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया की जैसे ही पुलिस हनुमान मंदिर के पास पहुंची बदमाशों ने टीम पर फायर कर दिया। लेकिन टीम ने अपने को बचाते हुए दोनो बदमाशों को पकड़ लिया।पुलिस ने बताया की पकड़े गये बदमाश राम अवध राजभर उर्फ शेरु निवासी रेंगा थाना बरेसर,राहुल राय निवासी देवरिया थाना जमानियां बताया गया।
पुलिस ने बताया की राम अवध राजभर उर्फ शेरु के उपर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।पुलिस ने बताया की इनके पास से लुट का 105105 रुपये व हत्या मे स्तेमाल किया हुआ पिस्टल थम्ब स्कैनर व मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है।

दो महीने पहले हुई थी हत्या व लुट
बताते चले की करीब दो महीने पहले परसा तीराहीपुर मार्ग स्थित बांकी तीराहे पर बदमाशों ने सीएचसी संचालक से लाखों रुपये लुट कर भागने लगे तभी इनकी मोटरसाइकिल खराब हो गई।पास मे मौजूद एक बेगुनाह को गोली मार हत्या कर दिया।और उसकी बाईक लेकर फरार हो गये।
तब से पुलिस बदमाशों के चिन्हित जगहों पर दबिश दे रही थी।आखिर कार पुलिस की मेहन रंग लाई और बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली
क्षेत्र में आतंक मचा रखा था,शेरु
गाजीपुर जनपद के बिभिन्न थानो में शेरु ने आतंक मचा रखा था। शेरु के व उसके साथी राहुल राय के उपर पहले से करीब 14 , 14 मुकदमे पहले से ही दर्ज है। शेरु व राहुल न जाने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया था। पुलिस भी एक शिकारी की तरह दोनों बदमाशों के पिछे पड़ी थी।आखिर कार शिकार पुलिस के हाथ लग गया।
बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में बरेसर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, उ0 नि0 जितेन्द्र उपाध्याय, का0 अवधेश सिंह राणा, ड्रॉ0 सुधीर शुक्ला, का0 यशवंत सिंह, का0 बिधि यादव, का0 प्रकाश यादव, का0 दिवाकर सिंह, का0 नीरज कुमार, का0 अमित कुमार, म0 का0 श्वेता सिंह, म0 का0 खुशबू पाठक रहे। वहीं स्वाट टीम में प्र0नि0 श्याम जी यादव, हे0 का0 रामभवन यादव, का0 राणा प्रताप सिंह, का0 विनय यादव, का0 आशुतोष सिंह, का0 भाई लाल, का0 विकाश श्रीवास्तव, का0 चा0 ओमप्रकाश शामिल रहे।
हत्या व लुट का आरोपी राम अवध उर्फ शेरु गिरफ्तार