the jharokha news

होली के दिन पसरा मातम, नशे में धुत्‍त बाइक सवारों ने छात्र को मारी गोली

वाराणसी। उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी होलिका दहन के दिन रविवार को बदमाशों का नंगानाच देखने को मिला। शराब के नशे में धुत्‍त बाइक सवार बदमाशों ने एक छात्र की जहां गोली मार कर हत्‍या कर दी, वहीं एक ब च्‍ची सहित दो लोग गंभीर रूप से से जख्‍मी हो गए। दो घायलों को अस्‍पताल में दाखिल करवाया गया है।

यह घटना जिले के थाना क्षेत्र मिर्जामुराद के गांव बि हाड़ा की बताई जा रही है। यहां रविवार की रात होलिकादहन के दौरान नशें में धुत्‍त मोटरसाइकिल बदमाशों ने नौवीं कक्षा के छात्र को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि पास में खेल रही एक आठ वर्ष की बच्‍ची और एक डाक कर्मी गोली लगने से गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया। मृतक की पहचान विनय यादव के रूप में हुई है, जबकि घायल बच्‍ची का नाम पंखुड़ी और गुरप्रसाद सिंह के रूप में बताई जा रही है। दोनों घायलों की हालत सामान्‍य बताई जा रही है।

  Ghazipur news: बलिया की घटना से गाजीपुर में ब्राह्मण रक्षा दल हुआ आहत, डीएम को सौंप तीन सूत्री ज्ञापन

घर के बाहर गालियां दे रहे थे बाइक सवार

प्रत्‍यदर्शिर्यों के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार बदमाश रास्‍ते में खड़े हो कर गालियां दे रहे थे और बीयर पी रहे थे। इस दौरान विनय यादव पुत्र जित्‍तन यादव अपने दोस्‍त विनय यादव के साथ सामन लेकर घर आ रहा था। उसने बदमाशों से गाली देने का कारण पूछा, बस इसी बात पर बदमाश ने विनय को गोली मार दी। गोली सीधे विनय के पेट में लगी। कुछ ही दूरी पर घर के बाहर खेल रही बच्‍ची पंखुड़ी को भी गोली लग गई। बताया जा रहा है कि पंखुड़ी अपने मामा के घर आई हुई थी।

  सांप से भी जहरीला है यह व्यक्ति, गुस्सा आया तो किंग कोबरा को ही चबा गया

इस संबंध में थाना मिर्जामुराद कार्यवाहक प्रभारी उमेश राय ने बताया फिलहाल बच्ची और डाककर्मी की स्थिति सामान्य है। बच्ची कोलकाता से अपने मामा भोलानाथ गुप्ता के घर आई है। उन्‍होंने बताया कि शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, आरोपितों को जल्‍द काबू कर लिया जाएगा।








Read Previous

जिला पंचायत प्रत्याशी अंजू सिंह ने समर्थकों के साथ खेली होली

Read Next

धर्मस्थल पर आत्महत्या, होली के दिन दुर्ग्याणा मंदिर के सरोवर में कूदा युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published.