119
लखनऊ: कोविड के भयंकर प्रकोप के कारण 15 अप्रैल से 18 अप्रैल हजरतगंज का मार्केट बन्द रहेगा !! अमीनाबाद मार्केट भी 15 से 21 अप्रैल तक बन्द रहेगी,लखनऊ के व्यापारियों का सराहनीय निर्णय ,अभिनंदन ! लखनऊ चौक के सम्मानित व्यापार एसोसिएशन और सर्राफ़ा एसोसिएशन ने कोविड के मद्देनजर 15 से 17 अप्रैल तक बाज़ार बन्द करने का निर्णय लिया है,सराहनीय कदम!!