the jharokha news

भारत सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से अल्पसंख्यकों का हो रहा विकास

विनोद दोहरे जिला विकास अधिकारी लखनऊ : भारत सरकार और राज्य सरकार के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग के लिए जो भी योजनाएं संचालित हो रही हैं उससे अल्पसंख्यक वर्ग का निरंतर विकास हो रहा है सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ अल्पसंख्यकों का चौमुखी विकास कर रही है

उक्त उद्गार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से एवं स्वैच्छिक संस्था वीनस विकास संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के तहत स्थानीय जेनेक्स क्रीसेंट होटल कुर्सी रोड लखनऊ में व्यक्त किए उन्होंने कहा कि आज के समय सभी लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है क्योंकि शिक्षा विकास की वह चाबी है जिससे सभी ताले खोले जा सकते हैं

सेमिनार को संबोधित करते हुए महिला उत्थान संस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद हारुन सिद्दीकी ने कहा कि भारत सरकार की जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं वह बहुत ही लाभप्रद है जैसे सीखो और कमाओ , उस्ताद , नई रोशनी , नई मंजिल , हमारी धरोहर , पढ़ो प्रदेश , नया सवेरा योजनाएं संचालित की जा रही है हुनर हाट के द्वारा उस्तादों की स्वदेशी विरासत को बाजार मुहैया कराया जा रहा है

संस्थान की चेयरपर्सन डॉ निर्मला सक्सेना ने कहा कि आप सभी लोग जागरूक होकर अपने पास पड़ोस के लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे जिससे सभी संचालित योजनाओं की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और भारत सरकार की मंशा के अनुरूप प्रचार-प्रसार हो सके सेमिनार को वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद आरिफ सफी, मोहम्मद सैयद साजिद अली , मोहम्मद आलम बाराबंकवि , एडवोकेट पूनम पाल , संदीप कुमार , रीमा श्रीवास्तव , ज्योति रंजन ,एजुकेशन एंड टेक्निकल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मोहम्मद शादाब , विशाल शर्मा , अभिषेक पांडे आदि ने संबोधित किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन से फरजंद अली मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद उबेद शहर और आशु भाई के द्वारा किया गया !







Read Previous

क्यों और कैसे दुनियाभर में अचानक बंद हो गया व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम

Read Next

पहले जाम लगता था, अब भीषण जाम लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *