the jharokha news

गाजीपुर मे एक स्कूल में पड़ा एसटीएफ का छापा,अबैध शराब के फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) एसटीएफ ने गाजीपुर जनपद में छापेमारी कर भारी मात्रा में अबैध शराब का भंड़ाफोड़ किया है। साथ ही चार लोगों को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार मिडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया की एसटीएफ की छापेमारी में एक डीसीएम से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है।वहीं तीन अभियुक्त भी पुलिस के हाथ लगे है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की मुखबिर से मिली जानकारी पर लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम के साथ थाना नोनहरा व आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से महेशपुर मे चेकिंग करने लगे इसी दौरान एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की कंटेनर के तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अबैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।व तीन अभियुक्त भी पकड़ लिए गये।

  सादात थाना क्षेत्र में युवक ने किया किशोरी पर चाकु से हमला

अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान उनके निशानदेही पर पुरी टीम ने एमजेआरपी स्कूल में दबिश देने पहुंची जहां एक और अभियुक्त पुलिस के हाथ लग गया व साथ ही एक ट्रक भी पकड़ा गया है।पुलिस ने बताया की इस कार्यवाही में शराब बनाने का उपकरण खाली शीशी, ढक्कन, रैपर के साथ 1250 अबैध शराब के साथ एक ट्रक व एक कंटेनर के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद किये गये है। पुलिस ने हसन, करामत अली निवासीगण सुल्तानपुर, गोविंद शाह निवासी देवरिया और जावेद मेवाती निवासी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।








Read Previous

कारों का कामेश्वर नाथ मंदिर, यहीं भस्म हुए थे कामदेव; शिवरात्रि के दिन लगता है भव्य मेला

Read Next

मुहम्मदाबाद।पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published.