the jharokha news

5100 दीपों से जगमगाया बर्रेबोझ हनुमान जी का मंदिर


रसड़ा, बलिया। : ग्रामसभा बर्रेबोझ के श्री बजरंग बली के प्राचीन मन्दिर पर आज दीपावली के शुभ अवसर पर 5100 दीप जला कर असत्य पर सत्य का विजय का पर्व दीपावली मनाई गई।
मंदिर समिति व ग्रामीणों द्वारा पूजा-पाठ व दिपोत्सव के लिए आज सुबह से ही तैयारी कर शाम को हनुमान जी मंदिर को मनमोहक व दर्शनीय बना दिया। (hanuman ji ka mandir)

  पुलिस से भागा-भागा फिर रहा है सुभासपा का यह नेता, दे रहा था सीएम और डीएम को गाली

उपस्तिथि श्रद्धलुओं को रमणीय दृश्य देखने से मन ही नही भर रहा था,उनके मुख से बस एक ही बात निकल रही थी की अद्भुत नजारा है। इस मंदिर का भब्य रूप देने के लिए मंदिर। नवनिर्माण समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने आयोजक मण्डल का विशेष आभार प्रगट किया।

5100 दीपों से जगमगाया बर्रेबोझ हनुमान जी का मंदिर

आयोजक समिति में सतेंद्र सिंह, बसंत सिंह, बलवंत सिंह, धीरज सिंह, दीपक सिंह, अमित सिंह, रोहित,नन्हे सिंह, बिपिन सिंह, कृष्णा, चंदन आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।








Read Previous

सिएट के एक बड़े नेता को हुआ कोरो ना, पूर्व केंद्रीय मंत्री से है संबंध

Read Next

दीपों से जगमगाया जंगली बाबा धाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published.