Home उत्तर प्रदेश बाराचवर करंट की जद में आने से युवक की मौत

बाराचवर करंट की जद में आने से युवक की मौत

by rajnish mishra
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र । बाराचवर स्थानीय युवक सर्वेश यादव पुत्र अभयनरायण यादव की करंट की जद में आने से मौत हो गई।सूचना के मुताबिक मंगलवार को बाराचवर गांव निवासी सर्वेश यादव हैण्डपम्प से अपने भैस को नहला रहा था।तभी टुल्लू पंप के रास्ते हैण्डपम्प करंट उतर आया जिससे सर्वेश वहीं गिर पड़ा आननफानन में परिजन सर्वेश को अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्सकों ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया।मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में.कोहराम मच गया।

बतादें की बाराचवर निवासी अभयनरायण के दो पुत्र है।बृजेश व सर्वेश बृजेश गांव पर ही दुकान चलाता है।जबकि सर्वेश विदेश रह कर नौकरी करता था।अभी कुछ दिन पहले ही सर्वेश वापस गांव आया हुआ था।ग्रामीणों ने बताया की दस दिसंबर को ही काशीदास बाबा का पुजा होने वाला था।ग्रामीणों ने बताया की काशीदास बाबा का पूजा समाप्त कर वो विदेश जाने वाला था।सर्वेश की शादी 2017 में हुई थी।तथा एक ढाई वर्ष की बेटी भी है।

rajnish mishra

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्म । प्रारंभिक और ग्रेजुएशन तक की शिक्षा भी वहीं पर । पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय । पिछले छह साल से thejharokha.com से जुड़े हैं। संपर्क नं. 9889688876



You may also like

Leave a Comment

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles