
प्रतिकात्मक फोटो
लुधियाना । पंजाब की औद्योगिक नगरी लुधियाना में एक लड़की ने मात्र इस लिए फांसी लगा कर जान दे दी, क्योंकि उसकी मां ने रोटी बनाने को कहा था। इससे गुस्सा बेटी गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। लड़की की पहचान 13 वर्षीय अशीष कुमारी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है यह मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी। जो परिवार के साथ थाना साहने वाल की पुलिस चौकी कंगनवाल क्षेत्र रह रही थी। सूचना पा कर मौके पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने शव को फंदे उतार कर पंचनामा के बाद शव को लुधियाना सिविल अस्पतला में पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज गगनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में मृतका की मां ने बताया कि वह सोमवार सुबह आशीष कुमारी कुमारी को खाना बनाने के लिए डांटा था। उसने बताया कि जब आशीष के माता-पिता काम पर चले गए। तब आशीष कुमारी ने घर में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली।