बेतिया। बिहार के बेतिया जिले में एक घर जमाई अपनी सास और पत्नी को चाकू से गोद डाला। दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा कि घर जमाई ने इस वारदात को मात्र 1400 रुपये के लिए दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया है। बताया जा रहा है वारदात को अंजाम देने के आरोपी दामाद घर छोड़ कर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायलों की पहचान हरदिया चौक निवासी बासमती और उनकी बेटी पिंकी के रूप में हुई है। जबिक आरोपी का नाम राजकुमार बताया जा रहा है।
पुलिस को दी शिकायत में बासमती ने बताया कि उनके तीन बेटी जो बाहर रह कर काम करते हैं और घर खर्च के लिए माह कुछ पैसे भेजते हैं। उन्होंने बताया कि उनका दामाद राजकुमार अपनी पत्नी पिंकी और बच्चों के साथ उनके घर में रहता है। बासमती ने बताया कि उन्होंने पैसे रखे हुए जिनमें से बिना बताए दामाद ने 1400 रुपये खर्च कर दिए। पूछने पर वह झगड़ा करने लगा और तैश में आकर उसने चाकू उनदोनों पर हमला कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।