दुर्गेश कुमार गुप्ता,ब्यौहारी (मध्य प्रदेेश) नगर परिषद् ब्योहारी में एवं नगरीय छेत्र अंतर्गत वार्ड 9 न्यू बरौंधा गन्दगी -भारत छोड़ो अभियान अभियान के तहत नगर को साफ व सुन्दर बनाने खुले में कचरा ना फेंकने की खुले में शौच ना करने की शपथ ली गयी जिसमे मुख्य रूप से ब्योहारी विधायक श्री शरद जुगलाल कोल जी , प्रशासक महोदय श्री पी के पाण्डेय मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जयदेव दीपांकर, उपयंत्री मो शकील खान,गोवर्धन उपाध्याय, हरीश नामदेव स्वच्छता निरीक्षक श्री सौरभ कुमार, विद्यसागर, रज्जब, एवं समस्त स्वच्छता कर्मचारी उपस्थित होकर नगर को साफ व सुन्दर बनाने की शपथ दिलायी गयी