Home उत्तर प्रदेश मुर्गा काटने को लेकर हुआ विवाद, चाकू से सिर फोड़ा, एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज

मुर्गा काटने को लेकर हुआ विवाद, चाकू से सिर फोड़ा, एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज

by Jharokha
0 comments
Controversy over cutting of cock, head broken with knife, case registered under SC-ST Act

गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी मोड़ के पास स्थित एक मुर्गे की दुकान पर बैठे दुकानदार से मुर्गा खरीदने को लेकर भारी विवाद हो गया। इसके बाद एससी, एसटी समेत संगीन धाराओं में करंडा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया।

थाना क्षेत्र के सोनहरिया निवासी संदीप कुमार ने स्थानीय थाना में तहरीर देते हुए बताया कि मेरा भाई प्रतिदिन की भांति 22 दिसंबर को भी थाना क्षेत्र के जानकी मोड़ पर मुर्गा की दुकान पर मुर्गा बेच रहा था कि शाम करीब 6 बजे खिजिपुर निवासी सिंटू यादव एवं काशी यादव ने दुकान पर आकर मुर्गा खरीदने की बात को लेकर जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज करते हुए मुर्गा काटने वाले हथियार दाव से जान से मारने की नियत से सिर में मारकर सर फोड़ दिया तथा मोबाईल पटककर फोड़ दिया। हालांकि मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles