the jharokha news

वाह रे पुलिस चंदा मांग रहे बच्चे की कर दि पीटाई

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।गाजीपुर जनपद की मरदह पुलिस अपने एक दीवान के वजह से काफी चर्चा में है।क्यो की मरदह थाने के एक दीवान ने ऐसा काम ही कर दिया है।की क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना हुआ है।पुलिस के उच्चाधिकारी कहते है की क्षेत्र के लोगों से अच्छा व्यवहार करे। लेकिन कुछ पुलिसकर्मी इन आदेशों को ताक पर रख अपना रौब दिखाते हुए किसी ना किसी को पीट देते है।रविवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां मरदह थाने के एक दीवान ने चंदा मांग रहे बच्चों को लाठी से पीट दिया।

चंदा मांग रहे बच्चों को दीवान रमेश सरोज ने कर दी पीटा

मरदह जलालाबाद मार्ग स्थित बगही चट्टी पर कुछ बच्चे चंदा मांग रहे थे ।तभी मरदह थाने के दीवान व एक कांस्टेबल बाईक से कही जा रहे थे।तभी दीवान ने वहां रुक कर चंदा मांग रहे बच्चों को गालियां देने लगे तभी कुछ बच्चे डर कर भाग गये लेकिन दो बच्चे दीवान के चंगुल से बच कर भागने में नाकामयाब रहे। दीवान रमेश सरोज व साथी कांस्टेबल ने श्लोक गुप्ता व गौतम कुमार को लाठियों पीटने लगे।पुलिस की पीटाई से श्लोक व गौतम गंभीर चोंटे आई।

इस बात की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा भर आया।श्लोक गुप्ता के पिता राधेश्याम गुप्ता ने बताया को दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।वही मरदह थानाध्यक्ष ने दोनों सिपाहियों को फटकार लगाते हुए कार्यवाही करने चेतावनी दी।वही इह घटना मरदह पुलिस की काफी आलोचना हो रही है।बतादें की इससे पहले भी दीवान रमेश सरोज अपने कारस्तानियों से काफी चर्चा में रह चुके है।

 

मुख्यमंत्री के चेतावनी के बावजूद भी नहीं सुधर रहे पुलिसकर्मी

वैसे तो उत्तर प्रदेश की पुलिस आम जनता के लिए कभी कभी फरिस्ता साबित होती है।इनके कार्यो से न जाने कितनों का मामला सुलझ जाता है।लेकिन एक मछली जैसे पुरे तालाब को गंदा कर देती है।ठीक उसी प्रकार उत्तर प्रदेश पुलिस में कुछ ऐसे लोग भी जिनके वजह से पुरा पुलिस कौम बदनाम है।

अभी हाल ही में गोरखपुर में पुलिस की पीटाई से एक व्यक्ति की मौत हो जाती है तो दुसरी तरफ गाजीपुर जनपद मरदह थाने क्षेत्र में चंदा मांग रहे बच्चों थाने के दीवान ने लाठी से पीट दिया।ऐसे ही पुलिसकर्मी पुरे पुलिस कौम के साथ साथ सरकार को भी बदनाम करते है।आखिर ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही कब.होगी।







Read Previous

मरदह विद्यालय के एक कमरे में चौदह वर्षीय छात्रा के साथ किया दुष्कर्म

Read Next

प्रभारी चिकित्साधिकारी व ब्लाक प्रमुख ने लाभार्थियों को बांटा गोल्डेन कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *