रजनीश कुमार मिश्र : सोमवार को बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित मीटिंग हाल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को गोल्डेन कार्ड वितरण किया ।जिसका शुभारंभ बाराचवर ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह ने अपने हाथों से लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड वितरण कर किया ।
इस मौके पर उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री व नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे तमाम योजनाएं लागू किया है।जिससे की देश व राज्य के जनता को फायदा होगा।उन्होंने कहा की जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ा गया है।उनका पांच लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त में होगा।
वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर नवीन कुमार सिंह ने कहा की इस योजना के तहत परिवार के प्रत्येक सदस्य का पांच लाख का बीमा होता है। उन्होंने कहा की परिवार का कोई भी सदस्य बीमार होता है,तो इस गोल्डेन कार्ड के जरिये पांच लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकता है।इस मौके पर बाराचवर ब्लाक प्रमुख ब्रजेंद्र सिंह,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नवीन कुमार सिंह,ब्लाक प्रबंधक अधिकारी भारत भुषण श्रीवास्तव, बीपीएम अशोक यादव,आशा नोडल अधिकारी असलम, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फैजान अंसारी समेत सभी आशा कार्यकर्ती व अस्पताल के सभी स्टाफ मौजूद रहे।