Home उत्तर प्रदेश मुख्तार अंसारी की फरार बीवी आफ्सा के खाते से 8.91 लाख रुपये फ्रीज

मुख्तार अंसारी की फरार बीवी आफ्सा के खाते से 8.91 लाख रुपये फ्रीज

by Jharokha
0 comments
Rs 8.91 lakh frozen from the account of Mukhtar Ansari's absconding wife Afsa

गाजीपुर। पुलिस ने माफिया से मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी आफ्सा अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹8,91,268 की बैंक जमा राशि फ्रीज कर दी है। आफ्सा अंसारी वर्तमान में ₹50,000 की इनामी और वांछित अपराधी है।
पुलिस के अनुसार, थाना कोतवाली गाजीपुर पर दर्ज गंभीर धाराओं वाले मुकदमों से संबंधित पूछताछ और जांच के दौरान जानकारी मिली कि आफ्सा अंसारी का एक बैंक खाता (खाता संख्या 10223102494, एसबीआई शाखा – यूपी सिविल सचिवालय, लखनऊ) में बड़ी मात्रा में संदिग्ध धनराशि जमा है।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली द्वारा संबंधित बैंक से समन्वय कर खाते में जमा ₹8,91,268 को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत तत्काल प्रभाव से फ्रीज करवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि यह रकम अपराध से अर्जित धन प्रतीत होती है।

आफ्सा अंसारी पर दर्ज मुकदमों की सूची इस प्रकार है

1. मु.अ.सं. 689/2020 – धारा 120बी, 420, 423, 465, 467, 468, 471, 474, 477(A) IPC – थाना कोतवाली, गाजीपुर

2. मु.अ.सं. 724/2019 – धारा 379, 447 IPC – थाना कोतवाली, गाजीपुर

3. मु.अ.सं. 667/2020 – धारा 2, 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट – थाना कोतवाली, गाजीपुर

4. मु.अ.सं. 96/2023 – धारा 386, 406, 420, 506 IPC – थाना कोतवाली, गाजीपुर

5. मु.अ.सं. 404/2023 – धारा 174A IPC – थाना कोतवाली, गाजीपुर

6. मु.अ.सं. 400/2023 – धारा 120बी, 342, 386, 420 IPC – थाना कोतवाली, गाजीपुर

7. मु.अ.सं. 725/2019 – धारा 379, 447 IPC – थाना कोतवाली, गाजीपुर

8. मु.अ.सं. 272/2022 – धारा 419, 420, 467, 468, 471 IPC एवं 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम – थाना नंदगंज, गाजीपुर

9. मु.अ.सं. 227/2021 – धारा 3/5 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम एवं 447 IPC – थाना नंदगंज, गाजीपुर

गाजीपुर पुलिस का कहना है कि माफियाओं और उनके सहयोगियों पर शिकंजा कसने की यह कार्रवाई अभियान का हिस्सा है, और ऐसे सभी आर्थिक नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा जो अपराध से जुड़े हैं।

जांच जारी है, आगे और खुलासों की उम्मीद

प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि इस खाते से जुड़ी लेन-देन की जांच, और आर्थिक स्रोतों की पुष्टि के लिए आगे भी जांच तेज की जाएगी। आफ्सा अंसारी की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles