Shamli Crime : उत्तर प्रदेश के शामली में दिल दहला देने वाली एक खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने भाई के साथ मिल कर पति गला रेत कर हत्या कर दी। यह मामला जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के कांधला मार्ग की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय असलम के रूप में हुई है। असलम का शव आम के एक बगीचे में पड़ा मिला।
हलांकि पुलिस मामले का खुलासा करते हुए आरोपित पत्नी और साले को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है वारदात में प्रयुक्त छुरा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में आरोपित पत्नी आसमीन, उसके प्रेमी इंतजार निवासी मोहल्ला ईदगाह के पास कांधला और साला हारुन निवासी गांव फतेहपुर पुट्टी थाना बिनौली जनपद बागपत को गिरफ्तार किया कर लिया गया है।