फरीदकोट : एक शराबी पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी महिला को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि शराबी पति ने बार बार अपनी पत्नी से मीट गर्म करवा रहा था। लेकिन पत्नी के मना करने पर उसने आपा खो दिया और घर में रखा पेट्रोल पत्नी पर डाल कर आग लगा दी। यह घटना पंजाब के फरीदकोट जिले के जैतो की बताई जा रही है। यह घटना गत 15 जून की बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची थाना जैतो की पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर आपरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गंभीर रूप से झुलसी महिला का नाम पिंकी बताया जा रहा है, जबकि आरोपी पति की पहचान बलवीर कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस को दिए बयान में जैतो की रहने वाली पिंकी पत्नी बलवीर कुमार ने बताया कि 15 जून की रात को वह और उसका पति बलवीर घर पर ही थी। इस दौरान उसका पति लगातार शराब पी रहा था और उसे बार-बार मीट गर्म करके लाने के लिए कह रहा था। पिंकी ने बताया कि उसने कई बार मीट गर्म करके दी, परन्तु रात अधिक होने के कारण उसने अपने पति को कहा कि वह अब खाना खा ले और अब वह सब्जी गर्म करके नहीं देगी। इसी बात पर गुस्साए बलबीर ने घर में रखी पेट्रोल की बोतल से उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने आग को बुझाया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया।
जांच अधिकारी एएसआई सुखवीर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति बलवीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है। फिलहाल आरोपी फरार है, उसे जल्द काबू कर लिया जाएगा।