लाखों को दिलों पर राज करने धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ही-मैन के नाम से प्रसिद्ध धर्मेंद्र पिछले कुछ समय में बीमार चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र के निधन से उनके प्रशंसकों और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि पिछलसे सप्ताह धर्मेंद्र के निधन की अफवाह फैली थी, उस समय धर्मेंद्र के परिवार ने इस खबर का खंडन किया किया था।
उल्लखनीय है कि अगले माह 8 दिसंबर को धर्मेंद्र 90वां जन्मदिन उनका परिवार मनाने वाला था। धर्मेंद्र एक अभिनेता के साथ-साथ एक कुशल फिल्म निर्माता भी थे।
पंजाब के लुधियाना के साहनेवाल की ठेढ पंजाबी तहजीब से निकल युवा धर्मेंद्र ने पर्दे पर सूटेड बूटेड जेंटल मैन के यादगार रोल तो किए ही। उन्होंने डकैतों की कहानियां पढ़ और सुन चुके सिनेमा दर्शकों को बागी और अपनी हूकूमत चलाने वाले डकैतों के दर्शन भी करा दिए। धर्मेंद्र की जोड़ी अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना के साथ भी खूब जमी। फिल्म शोले में धर्मेंद्र का बोला गया डॉयलाग ‘ गांव वालों मरना कैंसल’ बच्चे-बच्चे के जुबान पर आज भी कायम है।