अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में कपड़े के एक फैक्ट्री में आग लगने से कपड़े और मशीनरी जल कर राख हो गई। आग लगने की यह घटना झब्बाल रोड की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच दमकल विभाग की गाड़ी ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण कारण बिजली की तारों में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि झब्बाल रोड पर कपड़े की फैक्टरी के भीतर से बाद दोपहर दो बजे के करीब धुआं निकलते हुए देखा गया। फैक्टरी के भीतर कर्मियों ने वहां से जान बचाकर निकलना शुरू कर दिया। फैक्टरी के कर्मियों ने पहले किसी तरह स्वयं ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन भीतर कपड़ा, गत्ता और प्लास्टिक के लिफाफे पड़े होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी और दूखते ही देखते पूरी फैक्ट्री अपनी जद मे ले ली।