अमृतसर : किसके साथ कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं। ऐसा ही कुछ पंजाब के सीमावर्ती जिला अमृतसर में। सोमवार की देर शाम शादी की खरीदारी कर कार से घर लौट रहे परिवार की कार में अचानक आ लग गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। यह घटना अमृतसर के कचहरी चौके-माल रोड पर हुई।
सूचना पा कर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई जाती कार जल कर रख हो चुकी थी और इसका ढांचा ही बचा था। गनीमत रही कि कार सवार बालबाल बच गए।
इस संबंध में अमृतसर के मजीठा रोड के रहने वाले नरोत्तम जायसवाल ने बताया कि वह अपने माता- पिता साथ कार से शिमला मार्केट से शादी की खरीदारी करके लौट रहे थे। इस दौरान उनकी कार कचहरी चौक से माल रोड पर पहुंची तो अचानक उनकी कार के पिछले हिस्से में आग लग गई। उन्होंने बताया कि वे अपनी मां और पिता को कार से बाहर निकाला और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर विभाग को जानकारी दी। मौके पर पहुंची दो गाड़ियां मौके पर पहुंची दो गाड़ियों ने किसी तरह आग बुझाया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।