बरेलीः गत 26 सितंबर को हुए हिंसा के मामलों में गिरफ्तार मौलाना तौकीर रजा सहित कुल 90 लोगों के खिलाफ के सात मुकदमों में पुलिस चार्जशीट दाखिल किया है। उल्लेखनीय है कि यह हिंसा आई लव मोहम्मद वाले विवाद के दौरान हुई थी। यह जार्चशीअ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और एडीजे- 5 की अदालत में दाखिल की गई है। बतादेंकि बरेली हिंसा के मास्टरमाइंड तौकीर समेत 90 आरोपी इस समय जेल में हैं। इनमें मौलाना तौकीर रजा फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में है।
बरेली हिंसा : मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ सात मुकदमों में चार्जशीट
52