Home उत्तर प्रदेश बरेसर पुलिस का बड़ा खुलासा पच्चास सोलर पैनल के साथ चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बरेसर पुलिस का बड़ा खुलासा पच्चास सोलर पैनल के साथ चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

by Jharokha
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर जनपद के बरेसर पुलिस बड़ा खुलासा किया है । पुलिस पच्चास सोलर पैनल व एक पिकअप के साथ चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी राजीव पांडेय ने बताया की मुखबिर से हमें सूचना मिली की सैयद खानपुर स्थित जीवन मिशन स्टोर से पच्चास सोलर पैनल चोरी करने वाले कुछ अभियुक्त एक पिकअप के साथ टोडरपुर अंडरपास के पास मौजूद हैं । थाना प्रभारी राजीव पांडेय ने बताया की मुखबिर से सूचना मिलते ही हमने एक टीम तैयार की जिसमें उपनिरीक्षक रुस्तम खां कां गोविंद चन्द महेश कुमार व शिवम् पांडेय को शामिल कर मुखबिर द्वारा बताएं गये उक्त स्थान पर पहुंचा तो देखा गया की कुछ लोग पिकअप के साथ बातचीत कर रहे हैं ।

हमारी टीम को नजदीक आता देख पिकअप सवार भागने की कोशिश की लेकिन हमारी टीम ने उन अभियुक्तों को भागने से पहले ही पकड़ लिया। व उन लोगों को थाने लेकर चले आये । जब पिकअप की तलाशी ली गई तो पिकअप में लदे पच्चास सोलर पैनल बरामद हुआ । थाना प्रभारी ने बताया की कुछ दिन पहले थाने क्षेत्र के सैयद खानपुर स्थित जीवन मिशन स्टोर से पच्चास सोलर पैनल चोरी हो गया था । जिसकी लिखित शिकायत दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने हेतु दबिश दी जा रही थी । जो आज आरोपी पकड़े गये उन्होंने बताया की पकड़ने गये सभी आरोपी सोनू पटेल पुत्र रामनिवास, निक्की पुत्र अच्चितान्द,लखन गुप्ता पुत्र हीरालाल गुप्ता, जन्मेजय राय पुत्र सुरेश राय मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अबादान बैरान के निवासी हैं । इन सभी के उपर भारतीय न्याय संहिता के मु 0अ0 166/2025 धारा 303(2) 317(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles