रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर(गाजीपुर) वैश्विक महामारी कोरोना को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा पुरे देश वैक्सिनेशन का कार्य कराया जा रहा है। जीसके लिए देश के हर प्रदेशों की सरकारें अपने यहां कोविड 19 ( covid-19 ) के तहत ड्राईरन का आयोजन कर रही है।ताकि वैक्सिनेशन के समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो इसी के तहत उत्तर प्रदेश सरकार भी राज्य के हर एक जिलें में ड्राई रन करवा रही है। ताकि राज्य वैक्सिनेशन का कार्य सफल हो इसी के तहत उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिलें के मोहम्दाबाद देवकली व कासिमाबाद व बाराचवर के अस्पतालों में भी ड्राई रन किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर में किया गया ड्राईरन ( covid-19 Vaccine )
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सोमवार सुबह नौ बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर में कोविड 19 को लेकर ड्राईरन का सफल आयोजन किया गया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर उमेश कुमार व डाक्टर नवीन कुमार सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी की देख रेख में कोविड19टिकाकरण का पुर्वभ्यास किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत पुर्व में गठित दो टीमों ने भाग लिया।
प्रथम टीमो में टीका कर्मी श्री मती प्रिती सागर ए0एन0एम0 सत्यापन कर्ता नीधि सी0एच0ओ0 तथा अतरिक्त टीका कर्मी अन्जू श्रीवास्तव ए एन एम तथा सहयोगी कर्मी श्री विजय कुमार स्वास्थ्य कार्यकर्ता मोबालाईजर रीना यादव आशा संगिनी थी। तो वहीं दुसरी टीम में टीका कर्मी श्री मती नीरज यादव ए एन एम सत्यापन कर्ता सूर्य कान्त सिंह सी एच ओ मोबलाइजर श्री मती आरती देवी आशा संगिनी,सहयोगी कर्मी श्री यदुनाथ प्रसाद, स्वास्थ्य प्रवेक्षक अतरिक्त टीका कर्मी दुर्गावती देवी ए एन एम ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतिभाग में थाना बरेसर व पुलिस चौकी बाराचवर के महिला व पुरुष आरक्षियों ने भी भाग लीया। इस अभियान की देख रेख बाराचवर चौकी प्रभारी नन्दलाल कुशवाहा ने स्वयं किया।
इस आयोजन में यूनिसेक के बी बी एम सी आदित्य जैसवाल एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानिटर श्री राधवेन्द्र अपना पुर्ण योगदान दिया। इस अभियान में प्रति टीम 15 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित था।जिसमें प्रथम टीम ने 15 व द्वितीय टीम ने 14 टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया।
One Comment
[…] […]