कृषि डेस्क। बरसात के मौसम में सब्जियों की मांग बढ़ जाती है। ऐसे मे भिंडी की खेती कर किसान लाखों रुपये कमा सकते है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार बरसाती सीजन में भिंडी की खेती करने वाले किसानों को सबसे पहले खेत में जल निकासी की उचित व्यवस्था करनी चाहिए। क्योंकि यदि खेत में मान रुक गया तो भिंडी की जड़ों में सड़न पैदा हो जाएगी। साथ ही फसल पर बीमारी लगने का खतरा भी बढ़ जाएगा।
विशेषज्ञों के अनुसार भिंडी में फूल और फल आने की प्रक्रिया शुरू होते ही फल छेदक इल्लियों का हमला बढ़ जाता है। इससे बचाने के लिए इमामेक्टीन बेंजोएट कीटनाशक का छिड़काव विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार करना चाहिए। किसान ड्रिप और मल्चिंग के जरिए खेती करेंगे तो परिणाम बेहत आएंगे। इसके लिए पौधे से पौधे की दूरी 15 से 20 सेंटीमीटर रखना चाहिए।
भिंडी की किस्में
विशेषज्ञों के अनुसार भिंडी की उन्नत किस्में जैसे राधिका F1, महारानी और 10 नंबर भिंडी उपज और रोग प्रतिरोधक क्षमता के मामले में बेहतर साबित हो रही हैं। इनका पैदावार भी अच्छा होता है।
बरसाती सीजन बनेगा फायदेमंद
विशेषज्ञों के अनुसार करीब डेढ माह में भिंडी में फल लगना शुरू हो जाता है। उत्पादन क्षमता की बात करें तो राधिका F1 से प्रति हेक्टेयर 200 से 300 क्विंटल तक उपज प्राप्त की जा सकती है, जबकि गर्मी के मौसम में लगाई जाने वाली महारानी किस्म 300 से 400 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उपज देने में सक्षम है।